Google Search History को permanent डिलीट कैसे  करे : 5 min. मे 










गूगल पर हर एक सेकंड मे लाखों, करोडो सर्च किये जाते है . गूगल का एक सबसे बडा प्लॅटफॉर्म है जहा पर संबसे जदा सर्च किये जाते है , और वो है गूगल क्रोम . आप ये जो मेरा आर्टिकल पढ रहे है वो भी शायद गूगल पर या फिर google chrome पर ही देख रहे होंगे. 


आज हम जाणणे वाले है की , ये जो data या इन्फॉर्मेशन हम गूगल पर सर्च करते है , उसे हम permanently और automatically कैसे डिलीट कर सकते है. generally हम इस सर्च हिस्टरी को manually डिलीट करते है, पर कया हम इस गूगल सर्च हिस्टरी को automatically डिलीट करावा सकते है. इस हिस्टरी को सर्च करणे के बाद भी automatically डिलीट कैसे कर सकते है उसके बारे मे पता करेंगे . 



Google Account : 


गूगल अकाऊंट एक गूगल की ही फ्री सर्विस है , इस गूगल account के through ही गूगल आप के data को आप की इन्फॉर्मेशन , आप की सर्च हिस्टरी को और आप की पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल करता है, गूगल आप की सारी जाण करी को अपने database मे save रखता है जो की हमे पहले ही अकाऊंट खोलने के बाद जब आप privacy policy को टिक मार्क करते है तब बताया जाता है. 

इस गूगल अकाऊंट के through ही गूगल आप की सर्च history को save करता है उसे शो भी करता है तो सवाल ये है की क्या हम इस search history को automatically delete करा सकते है या फिर नही. 

जी हा हम इस सर्च हिस्टरी को automatically और permanently डिलीट कर सकते है . अब हम जान लेते है की कैसे हम गूगल सर्च history को permanently डिलीट कैसे करते है. 




How To Delete Google Search History For Permanently ( Automatically ) :







सबसे पहले आप को अपने गूगल अकाऊंट पर टॅब करना है टॅब करणे के बाद आप के सामने एक ऑप्शन आ जाएगा - manage your google account आप को उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. चाहे आप मोबाइल पर करे या फिर लॅपटॉप पर आप को same ऑप्शन मिल जाएगा .  manage account पर क्लिक करणे के बाद आप के सामने न्यू page ओपेन होगा . जहा पर  आप का  गूगल गूगल अकाऊंट को manage और control कर सकते है





जैसे ही आप  manage your google account पर क्लिक करेंगे आप के सामने आप का गूगल अकाऊंट लॉगिन हो जाएगा. जहा से आप अपने अकाऊंट को कंट्रोल कर सकते है. तो आप को वहा पर सर्च का ऑप्शन दीखे गा आप को उस सर्च बार पर क्लिक करना है और 'web' ऐसा लिखाना है web लिखणे के बाद आप को suggestion   मे web & activities का ऑप्शन show होगा आप को उस पर क्लिक करना है. 





जैसे से ही आप web & activities वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप के सामने web और searches से रेलटेड सभी चिजो को कंट्रोल करणे वाला page open हो जाएगा. 

और आप के सामने activity control का page होगा और वहा पर लिखा होगा -- Web & App Activity 
Saves your activity on Google sites and apps, including associated info like location, to give you faster searches, better recommendations, and more personalized experiences in Maps, Search, and other Google services. Learn more  "

और उस के ठिक नीचे turn off का ऑप्शन होगा आप को उस ऑप्शन पर  क्लिक करना है जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप कि  जो google search history  वो automatically डिलीट हो जाएगी.  





अगर आप ये सिम्पल मेथड को सही से फॉलो करते है तो आप आसनी से अपने गूगल अकाऊंट की सर्च हिस्टरी को permanently by auto deletion कर सकते है , अगर आप को समझा ते समय कोई गलती हुई हो और अगर आप को कुछ समझ नही आया हो तो आप केलीये मे एक यूट्यूब विडियो का लिंक दे देता हू आप वहा से भी समझ सकते है . 




अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को जादा से जादा शेअर करे और अपने फ्रेंडस की भी नॉलेज बढाये . 




thanks for giving your time.......