BCA करना सही होगा या फिर B.TECH :
12 वी पास करणे के बाद स्टुडेंट सामने काफी सारे ऑप्शन होते है और वे कन्फ्युज हो जाते है की कीस फील्ड मे जाना चाहीये, और इस मे हमारा क्या फायदा होगा या फिर क्या इस कोर्स को करना सही होगा क्या . इस बात को लेकर वे परेशान रहते. जादा तर स्टूडेंट्स आयटी ( कम्प्युटर फील्ड ) मे जाना पसंद करते है, फिर भी ऊनके सामने कुछ ऑप्शन आते है, और वो है BCA और B.TECH.
BCA और B. TECH अपनी जगा पर अपनी विशेषता रखता है आप को अब बस इतना समजणा है की BCA क्या है और B. TECH क्या है और उसंके फायदे क्या है और उसे करणे केलीये किन चिजो का होणा जरूरी है.
BCA क्या होता है :
BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है जो की 3 साल का इसका अवधि होता है. BCA एक ग्रॅजुएशन कोर्स है और इसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है. इस कोर्स का पुरा नाम है - बॅचलर ऑफ कम्प्युटर अॅप्लिकेशन होता है, पहले तो ये कोर्स 2013 के पॅटर्न के नाम से जाना जाता था पर अब इस का सिलेबस चेंज किया गया है और नये पॅटर्न के साथ यांनी की 2019 के पॅटर्न से इसका सिलेबस बना या गया है.
इस कोर्स मे काफी सारी कम्प्युटर की लॅंगवेज सिखाई जाती है, जिस किसी स्टुडेंट को कम्प्युटर मे रुचि होती है वो स्टुडेंट इस फील्ड मे जाना पसंद करता है. इस कोर्स मे प्रोग्रामिंग लॅंगवेज सिखाई जाती है, जैसे की HTML, C, C++, JAVA, JAVA SCRIPT, PYTHON. जो स्टुडेंट अपना करियर आयटी फील्ड मे करना चाहते है, वो बीसीए कर सकते है, और अगर आप बीसीए के बाद MCA करते है तो उनकी सॅलरी BCA स्टुडेंट के तुलना मे जादा होती है.
MCA एक मास्टर लेवल डिग्री होती है, यह कोर्स 2 साल का होता है इस मे 4 सेमेस्टर होते है. अगर कोई स्टुडेंट BCA के बाद MCA करता है तो वो बडे से बडे पॅकेज को पा सकता है,
JOB'S FOR BCA STUDENT :
अगर कोई स्टुडेंट BCA करता है तो उसे JOB के भी कई सारे ऑप्शन मिलते है, आयटी सेक्टर मे वो अपना करियर बना सकते है, आयटी सेक्टर मे आप को बेटर सॅलरी मिल सकती है.
जॉब के बारे मे बात करे तो उसमे भी काफी सारे ऑप्शन होते है जैसे की-
- DEVLOPER
- DESIGNER
- SOFTWARE TESTER
- ANALYSER
etc.
ELIGIBILITY :
अगर आप को BCA कोर्स करना है तो आप को COMMERCE या फिर SCIENCE से पास आउट होणा जरूरी है, पर कही सारे कॉलेज ऐसे है जो की ARTS वाले स्टुडेंट को भी अॅडमिशन दे देते है ये बात कॉलेज पर DEPEND करती है.
B.TECH क्या होता है :
B.TECH इंजीनीरिंग कोर्स होता है जो की 4 साल का होता है. बी टेक हाय प्रोफेशनल कोर्स है. ईसे प्रोफेशनल कोर्स के नाम से भी जाना जाता है, इस कोर्स काफी सारी बाते है जो बीसीए कोर्स से रीलेटेड है परंतु इस कोर्स को करणे वाले छात्र बीसीए करणे वाले छात्रो से आगे होते है या फीर ये भी कह सकते है की इस कोर्स को करणे वाले स्टुडेंट जल्द ही आयटी मे अपनी जॉब पा सकते है जॉब हासिल कर सकते है.
JOB'S FOR B.TECH STUDENT :
B.TECH इस कोर्स मे भी लगभग सभी जॉब मिलती है जो की बीसीए स्टुडेंट को मिल सकती है.
अगर कोई स्टुडेंट B.TECH करता है तो उसे JOB के भी कई सारे ऑप्शन मिलते है, आयटी सेक्टर मे वो अपना करियर बना सकते है, आयटी सेक्टर मे आप को बेटर सॅलरी मिल सकती है.जॉब के बारे मे बात करे तो उसमे भी काफी सारे ऑप्शन होते है जैसे की-
- DEVLOPER
- DESIGNER
- SOFTWARE TESTER
- ANALYSER
etc.
ELIGIBILITY :
इस कोर्स को करणे केलीये आप को 12 th सायन्स मे फिज़िक्स मे 45%, केमिस्ट्रि मे 45% और मॅथ्स मे 45% मार्क्स होणा जरूरी है, एक बात याद रखे आप को 12 th के बाद MHT-CET 'PCM' ग्रुप की एक एंट्रेन्स एक्झॅम देना जरूरी है और अगर आप ने ये एक्झॅम नही दी है तो आप इस कोर्स केलीये अप्लाय नही कर सकते.
बीटेक में क्या पढ़ाया जाता है:
B.Tech में आपको computer से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बारीकि यों से पढ़ाया जाता है. इसके सिलेबस की बात करें तो इसमें केमिस्ट्री, फिजिक्स, इक्नोमिक्स, एलगेबरा, डाटा एनालिसिस,कम्प्युटर नेटवर्क, आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंसी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स एंड ड्राइंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम, लॉजिक डिज़ाइन, कम्प्युटर आर्किटेक्चर, , डाटाबेस एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम, ,
0 Comments